तालाब की जमीन को भी नही छोड़ रहे भू-माफिया,तालाब पर कब्जा करने के लिए चलाया बुलडोजर

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह / सुनील कुमार

बाराबंकी : कब्जे की नियत से तालाब की जमीन पर बुल्डोजर चलाकर मिट्टी खोदी और फलदार पेड़ों को भी उखाड़ फेंका।मामला गौरवाउसमानपुर ग्राम पंचायत के तिलोकपुर गाँव का है।यहाँ ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 118-119-120 जोकि राजस्व अभिलेखों में बतौर तालाब दर्ज है।को गाटा संख्या116-117-121-122 के भूमिधरों ने अपनी सरहंगी के चलते अपनी मेड़ो को बुल्डोजर से गिराकर रकबा विस्तार देते हुए तालाब की जमीन पर कब्जे की नियत से पटाई कर अतिक्रमण करना शुरु कर दिया।

बीते चार दिनों से चल रहे बुल्डोजर को ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल ग्रामीणों की सूचना के बाद भी नजरंदाज कर रहे थे।शनिवार को ग्रामीणों व मछली पालने वाले पट्टा धारक ने तालाब के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की प्रक्रिया शुरू की तो हल्का लेखपाल मौके पर पहुँचे।लेखपाल के पहुँचने से पूर्व ही बुल्डोजर व ट्रैक्टर मौके से हटा दिए गए।

हल्का लेखपाल ने ग्रामीणों के यह कहने की गाटा संख्या पंचायत की सीमा पर अखैयापुर पंचायत की सीमा से जुड़ा है तो नाप वहीं से करो को नजरंदाज कर मनमाने तरीके से नाप की कार्रवाई अंजाम दी।बावजूद इसके भी तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया जाना व भारीभरकम जामुन सहित कई पेड़ों को भी जड़ से उखाड़ देना पाया गया।

ग्रामवासी सुनील वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई पोर्टल पर बीते 01फरवरी 23 को तालाब पर अतिक्रमण किए जाने की तथा 22 फरवरी 23 को तालाब पर मशीनरी उपयोग से कब्जदारी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *