श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न, हुआ हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन
- मोहित कृष्ण शास्त्री ने सुनाई श्रीमद्भागवत कथा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के जयचन्दपुर मजरे बैंती स्थित बड़े बाबा के मन्दिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के समापन पर शुक्रवार को प्रातः काल हवन पूजन एवं पूर्वाहन 3 बजे से देर रात तक विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। हवन पूजन एवं भण्ड़ारे के दौरान बड़े बाबा के जयकारों से समूचा मन्दिर प्रांगण गूंजता रहा। गौरतलब हो कि बड़े बाबा के मन्दिर प्रांगण में कष्टहरी धाम खैरा कनकू जनपद बाराबंकी से पधारे परम पूज्य सर्वेश कृष्ण शास्त्री जी महराज के शिष्य कथा व्यास मोहित कृष्ण शास्त्री जी महराज पिछले 7 दिनों से अपनी अमृतमयी वाणी से श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान रहे थे। मोहित कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंदु से कथा का रसपान करने के लिए प्रतिदिन आस्था का सैलाब उमड़ता था। कथा का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया था। विजय यादव, रामचंद्र आदि श्रद्धालुओं ने बताया कि बड़े बाबा के मन्दिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। बड़े बाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं।