चार पहिया वाहन की टक्कर से एक की मौत,दूसरे की हालत गम्भीर
- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ – महराजगंज रोड़ की घटना
शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवगढ़ महराजगंज मार्ग पर पूरे पण्डित मजरे ओसाह में अनियंत्रित कार ने 2 युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फोटो के आधार पर पुलिस चार पहिया वाहन की तलाश में जुट गई है। पूरे पण्डित मजरे ओसाह के रहने वाले संजय लोधी उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र बाल किशुन लोधी जो शुक्रवार की देर शाम सड़क के किनारे टहल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया कार ने उसे कुचल दिया और कुछ ही दूरी पर कोतवाली महराजगंज के हसनपुर गांव निवासी विमलेश पुत्र राम प्रसाद पैदल घर जा रहे थे उन्हें भी कार ने जोरदार टक्कर मार दी और भागने लगी किंतु कुछ ग्रामीणों ने उस कार की फोटो खींच लिया। आनन- फानन में दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ लाया गया जहां डाक्टरों ने संजय लोधी को मृत घोषित कर दिया वहीं गम्भीर रूप से घायल विमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है, दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।