खेतों में आग लगने से शिवगढ़ नगर पंचायत में मची अफरा तफरी
- पानी के ट्रैंकरों एवं फायर ब्रिगेड से पाया गया आग पर काबू
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में खेतों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, नगर पंचायत के ट्रैंकरों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी में मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ा ही भयावह मंजर हो जाता। गौरतलब हो कि बुधवार की दोपहर शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में प्राथमिक विद्यालय पिपरी के पास खेतों में पड़ी पराली में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते अग्नि इतनी प्रचंड हो गई कि आग दत्तगंज तक पहुंच गई।
आग की उठती तेज लपटों एवं धुएं के गुंबार को देखकर सभी भयभीत हो गए। सभासद अभिषेक अवस्थी की सूचना पर शिवगढ़ नगर पंचायत से पहुंचे पानी के 2 ट्रैंकरों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी से घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नगर वासियों की माने तो यदि आग दत्तगंज के अन्दर पहुंच जाती तो बड़ा ही भयावह मंजर हो जाता। सभासद अभिषेक अवस्थी ने बताया कि गेहूं की फसल कट गई थी, इसलिए कोई फसल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने से करीब 30 बीघे खेत में पड़ी पराली जली है। एक किसान के द्वारा खेत में पराली जलाते समय आग लगी है जिसकी शिकायत शिवगढ़ पुलिस से की गई है।