एनएमएमएस परीक्षा में चयनित छात्र व उनके अध्यापक सम्मानित

  • परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करके उत्सावर्धन किया गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बेड़ारु के 8 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 (एनएमएमएस) पास कर माता-पिता, गुरुजनों एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। जिनके सम्मान में बुधवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा के नेतृत्व में छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सफल छात्रों में प्रिंस प्रताप पुत्र ओमप्रकाश ने 117 अंक अर्जित कर जिले में 13 वीं रैंक,आदर्श पुत्र रामशंकर ने 106 अंक अर्जित कर 24 वीं रैंक, सुभी सिंह पुत्री जितेंद्र बहादुर सिंह ने 102 अंक अर्जित कर 28 वीं रैंक, मोहम्मद अयान पुत्र अबरार ने 100 अंक अर्जित 30 वीं रैंक, अर्जुन पुत्र राम सुमिरन ने 92 अंक अर्जित कर 38 वीं रैंक, आर्यन पुत्र श्यामू ने 88 अंक अर्जित कर 42 वीं रैंक, हिमांशी पुत्र विनोद कुमार ने 73 अंक अर्जित कर 57वीं रैंक, वहीं मयंक पुत्र राकेश कुमार ने 102 अंक अर्जित कर बाराबंकी जिले में 38वीं रैंक हासिल की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा, विशिष्ट के रूप में उपस्थित डायट प्रवक्ता मनोज यादव ने परीक्षा में सफल छात्रों एवं उनके शिक्षकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एआरपी अजय सिंह पटेल, नीलिमा, आशीष पटेल, कुलदीप सिंह, डॉ.चंद्र प्रकाश, आशुतोष यादव, जीतेंद्र द्विवेदी, अश्वनी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने विद्यालय में आए सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का फूल मालाओं से स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय बेड़ारु के 8 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे अन्य विद्यालयों शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *