प्रदेश में परचम लहराने वाली छात्रा को किया पुरुस्कृत

  • मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित

रायबरेली – सिद्धार्थ ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेलाखारा में बोर्ड परीक्षा 2024 के घोषित परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राही विकासखंड के बेलाखारा स्थित सिद्धार्थ ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थापक दयाशंकर मौर्य, प्रबंधक भुवनेश्वर मौर्य एवं प्रधानाचार्य अनिल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया।

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान एवं जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाली मेधावी छात्र पलक यादव को इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं हाईस्कूल परीक्षा में जिले में आठवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा रमा कुमारी को रेंजर साइकिल देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राही धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है मुझे खुशी है कि मेरे क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित यह विद्यालय प्रदेश स्तर में अपना परचम लहरा रहा है।

इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय एथलीट रायबरेली एक्सप्रेस के नाम से विख्यात सुधा सिंह ने कहा कि मेहनत का कोई तोड़ नहीं होता है और असफलताओं से जो व्यक्ति सीखता है उसे सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में बोलते हुए रेल कोच फैक्ट्री के मुख्य अभियंता एल बी सिंह मौर्य ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों एवं प्रबंधन तंत्र के निर्देशन में छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र, स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *