एडीओ पंचायत ने किया गौशाला का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
- गौशाला में संरक्षित पशुओं के लिए बुवाया गया हरा चारा : मोहित सिंह
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र की नेरथुआ गौशाला पहुंचे एडीओ पंचायत मोहित सिंह व एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में साफ सफाई, पशुओं के लिए उपलब्ध भूसा, तेयजल व्यवस्था एवं पशुओं की देखरेख का जायजा लिया। पशुओं को लू और धूप से बचाने के लिए एडीओ पंचायत मोहित सिंह ने गौशाला में मोड़कर त्रिपाल लगाने एवं नांद में सुबह , शाम, दोपहर तीनों टाइम पानी बदलने के निर्देश दिए।
साथ ही केयरटेकर को निर्देश करते हुए कहाकि गौशाला में भूसे एवं चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होने बताया कि निरीक्षण में गौशाला में साफ-सफाई,पानी एवं चारा पर्याप्त मात्रा में पाया गया, गौशाला में संरक्षित गौवंशों के लिए हरा चारा बुवाया गया है। ताकि पशुओं को पौष्टिक हरा चारा दिया जा सके। एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने बताया कि पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर शिवगढ़ पशु चिकित्साधिकारी को नियमित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गर्मी में पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बलवीर सिंह, टोकन वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।