विघ्न विनाशक गणेश जी के भण्डारे में उमड़ा आस्था का सैलाब

शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती स्थित विघ्न विनाशक श्री गणेश के मन्दिर में गत वर्षो की भांति श्री गणेश जी का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे से देर रात तक चले भण्डारे में भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेक कर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे का आयोजन राजाराम रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। भण्डारे से पूर्व मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर देवी देवताओं को पूर्णाहुति दी गई। मान्यता है कि किसान गणेश जी के इस मन्दिर में माथा टेक कर मनोकामना मानते हैं कि उनकी फसल को चूहे नुकसान ना पहुंचाएं।

किसानों का कहना है कि मान्यता मांगने पर उनके खेत में चूहे नहीं लगते हैं। फसल कटने के बाद किसान गेहूं अथवा चावल की गुडधनिया के रूप में प्रसाद बनाकर बांटते हैं। यह भी मान्यता है कि विघ्न विनाशक गणेश जी के स्मरण मात्र से बगैर किसी विध्न बाधा के श्रद्धालुओं के सारे काज पूरे हो जाते हैं। गत वर्षो की भांति आयोजित भण्डारे में गांव के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूरी शिद्दत के साथ प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर शिवराज रावत, देवशंकर, विनोद कुमार, प्रभा शंकर त्रिवेदी, अरुण त्रिवेदी, रामविलास गौड़, नीरज, अंकित, अंकित, चुन्नी, शुभम,बउवा, राना,अंजुल,परमेश्वर रावत,ललित बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *