जैसे-जैसे नजदीक आ रही मतदान की तिथि वैसे-वैसे तेज होता जा रहा प्रचार
शिवगढ़,रायबरेली: रायबरेली में जैसे – जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां एवं चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। पान की गुमटियों, चाय समोसों की दुकानों से लेकर गली मुहल्लों एवं हॉट बजारों तक चुनावी चर्चाएं होने लगी है। वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
गौरतलब हो कि रायबरेली लोकसभा में पांचवे चरण में आगामी 20 मई को मतदान होना है। रायबरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जहां रायबरेली एमएलसी एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोकते हुए क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर दुकानदारों,ग्रहकों एवं नगर पंचायत वासियों से जनसम्पर्क कर दिनेश प्रताप सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, पूर्व पिपरी प्रधान नन्दकिशोर तिवारी, पूर्व सैनिक राजकिशोर बाजपेई,उमाशंकर चौधरी,रिंकू,अपना दल एस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन वर्मा,लल्लन सिंह,अंकित वर्मा,संदीप पाठक सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने बैंती,गूढ़ा, शिवगढ़,भवानीगढ़,बेड़ारु, शिवली, बहुदा खुर्द,देहली,पिण्डौली,खजुरों,भौसी,नरायनपुर, रानीखेड़ा आदि गांवों में जनसम्पर्क कर दिनेश प्रताप सिंह को जिताने की अपील की।