मोदी के भाषण से क्या बदल जायेगा जनपद का चुनावी गणित गठबंधन प्रत्याशी के खेमे में सुगबुगाहट हुई तेज

बाराबंकी : जनपद में भारतीय जनता पार्टी कीउम्मीदवार राजरानी रावत के पक्ष में माहौल बनाने आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में जहाँ सपा और कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया वही जनपद के कद्दावर कुर्मी नेता स्मृतिशेष बेनी बाबू के अपमान का मुद्दा उठा कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया का माहौल ख़राब करने में कोई कसर नही छोड़ी।

जनसभा में उमड़े समर्थको के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार बाराबंकी के किसान रामसरन वर्मा जी को बड़े गर्व के साथ पद्मश्री सम्मान देती है। कृषि में उनके योगदान कोनमन करती है। और यह कांग्रेसी बेनी बाबू जैसे वरिष्ठ नेता का डगर डगर अपमान करतेहैं।

और यह देख कर भी सपा के शहजादे चुप रहते हैं। वो बेनी बाबू जिन्होंने देश और समाज सेवा में पूरा जीवन खपा दिया, उनको इस तरह अपमानित किया है कांग्रेस और सपा ने”आपको जानकारी में बताते चलें
बाराबंकी में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के पिता व पूर्व सांसद पीएल पुनिया द्वारा बेनी बाबू को लेकर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल होने से कुरमी समाज में आक्रोश व्याप्त है।

हाल ही में बाराबंकी आये अखिलेश यादव के सामने ही सदर विधायक सुरेश यादव द्वारा बेनी बाबू के पुत्र व पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा के साथ हुई अभद्रता ने कुर्मी समाज की नाराजगी में आग में घी डालने जैसा काम किया है। पीएम मोदी के बयान के बाद इंडिया गठबंधन के खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गई ऐसे में राजनीतिक पंडितों की माने तो पीएम मोदी के इस बयान के बाद जनपद के चुनावी समीकरणो में बदलाव में इनकार नही किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *