किसान यूनियन की बैठक,पीपा पुल औद्योगिक क्षेत्र को लेकर हुई बैठक,एसडीएम को दिया ज्ञापन
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक हैदरगढ़ ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर पर तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह की गरिमा में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष महादेव यादव की अध्यक्षता ब्लॉक महामंत्री योगेश कुमार द्विवेदी के संचालन में शुरू हुई।
बैठक में ग्राम बम्हरौली में दबंगों द्वारा रास्ते में नीव भरकर रास्ते में अतिक्रमण , शिंगागढ़ अमाऊनी घाट में कार्तिक पूर्णिमा से पहले पीपा का पुल बनवाए जाने, पूर्वांचल एक्सप्रेस हैदरगढ़ टोल प्लाजा के बगल बम्हरौली ,घर्कुइया, सतरही बहरामपुर के पास प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र आदि को लेकर किसानों में आक्रोश छाया रहा बैठक में सहमत बनी की औद्योगिक क्षेत्र के विरोध में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को एक मांग पत्र देकर तत्काल अवगत कराया गया की औद्योगिक क्षेत्र टोल प्लाजा हैदरगढ़ से हटकर के कन्ही अन्य स्थान पर बनाया जाए क्योंकि यहां के किसानों की सिक्स लाइन में जमीन चली जाने से पहले से ही किसान परेशान है और यदि आगे औद्योगिक क्षेत्र यहां बन जाता है तो किसानों को अपनी रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।
बैठक में किसानों की आम सहमत बनी की अपनी जमीन को बचाने के लिए हम आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है यदि जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र को यंहा से कही अलग,पीपा का पुल नहीं बनाया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष आदिल खान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष फूल चंद्र रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामजन्म यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष इरसाद अली, ब्लॉक सचिव ब्रजेश कुमार यादव, महिला नगर अध्यक्ष सलमा बानो, नगर महामंत्री ज्ञानू मिश्रा, गुंजन कश्यप काशी प्रसाद, रामकरण यादव, सुरेश कुमार गौरी शंकर सिंह ,देवनाथ ,श्रीमती कमला देवी ,रज्जन मास्टर, राजू पाल ,चंद्रावती ,लीलावती ,सावित्री रामरति ,रामलाल ,कंचन ,शोभा लाल राम सरन इम्तियाज अली आदि सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।
