लगभग आठ घंटे दर्जनों गांवों की बत्ती रही गुल,विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अक्सर बंद हो जाता है सुबेहा फीडर
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : विद्युत उपकेंद्र देवीगंज का सुबेहा फीडर बीती रात फाल्ट के चलते करीब 8 घंटे बंद रहा ।ऐसे में दर्जनों गांवों की बत्ती गुल रही ।रविवार सुबह फाल्ट दुरुस्त होने पर आपूर्ति बहाल हुई ।
बीती रात करीब साढ़े दस बजे सुबेहा फीडर अचानक आई फाल्ट के चलते ठप हो गया ।जिससे मिर्चिया जरौली ओहरपुर धनौली गैरिया गजपतीपुर मवैया पहला लकड़िया और पठकन पुरवा आदि दर्जनों गांवों की बत्ती गुल हो गई ।रात होने के कारण फाल्ट का पता नही चला ।काफी देर तक लाइट न आने पर कुछ उपभोक्ताओं ने शिकायतें भी की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई ।रविवार सुबह बिजली कर्मियों ने फाल्ट ढूंढकर उसे दुरुस्त किया ।तब कहीं जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी ।उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय लापरवाही से आए दिन सुबेहा फीडर बंद हो जाता है और घंटो आपूर्ति बाधित रहती है ।इस संबंध में जेई सुजीत कुमार तिवारी का कहना है कि सुबेहा फीडर में आई फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है ।