मतदान हमारा मौलिक अधिकार,मतदान अवश्य करें डाॅ गीता रानी
वाराणसी डॉक्टर गीता रानी (राष्ट्रीय महिला)अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने जारी बयान में कहा कि भारत के संविधान में वोट देने के अधिकार की गारंटी अनुच्छेद 326 के तहत दी गई है मताधिकार हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है, जो भारत के नागरिक को यह कहने का अधिकार देती है कि उनका शासक कौन और कैसे शासन करेगा. मताधिकार केवल एक अधिकार नहीं है बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। मतदान अवश्य करें क्योंकि 1976 में केवल एक वोट से अमेरिका में जर्मन की जगह अंग्रेजी राजभाषा बन गई। मतदान अवश्य करें क्योंकि 1998 में सिर्फ एक वोट से वाजपेई सरकार गिर गई। अपने अंतरात्मा से पूछे कि किसे वोट देना है। सशक्त सुरक्षित राष्ट्र के लिए वोट करें। मैं भारत की समस्त जनता से निवेदन करती हूं कि मन में दृढ़ निश्चय कर शत प्रतिशत मतदान करें।