दूसरे बड़े मंगल पर क्षेत्र में आयोजित हुए भंडारे

रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी

  • हे महावीर! करो कल्याण …..
  • दूसरे बड़े मंगल पर क्षेत्र में आयोजित हुए भंडारे

खीरों, रायबरेली। ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर खीरों कस्बा सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर भक्तों ने धार्मिक आयोजन कर प्रसाद वितरित किया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। दो साल कोरोना की बंदिशों के बाद फिर बड़े मंगल पर भक्तों ने भंडारे और धार्मिक आयोजन बड़े धूम-धाम से शुरू किए। इस बार ज्येष्ठ के बड़े मंगल की खुशियां दोगुनी हैं।

बीते 2 बरस से बड़ा मंगल कोरोना की बदिशों के बीच मनाया जा रहा था। जिसमें भक्त खुले मन से बाला जी सरकार की भक्ति में कार्यक्रम नहीं कर पा रहे थे। बड़े धार्मिक आयोजनों के न होने से सीमित रूप में प्रसाद आदि वितरित कर भंडारे हो रहे थे।

24 मई को दूसरे बड़े मंगल के मौके पर खीरों कस्बे के सीएचसी रोड पर स्थित बालाजी कंप्यूटर्स के संचालक आशीष त्रिवेदी ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में क्षेत्र के भीतर गांव, सेमरी चौराहा, पाहो समेत कई गांवों और बाजारों में बड़े मंगल पर भक्तों ने प्रसाद वितरित कर भंडारों का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *