गेहूँ का न्यूनतम मूल्य-बाजार मूल्य से कम होने के कारण गेहूं खरीद केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। इस बार सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं का न्यूनतम मूल्य, बाजार मूल्य से कम होने के कारण बनाए गए सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसान गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं न ले जाकर आपने घर से ही सरकारी मूल्य से ज्यादा कीमत पर गेहूं बेच रहे हैं। गौरतलब हो कि गेहूं की तौल के लिए बनाए गए सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर जहां गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2015 रुपये कुन्तल हैं तो वहीं गेहूं का बाजार मूल्य 2025 रुपए से लेकर 2150 रुपए तक कुन्तल है।

सबसे खास बात यह है कि गेहूं खरीद केंद्रों पर जहां किसान को पल्लेदारी और बोरियों की भराई,चलाई के अलग से रुपए देने पड़ते हैं तो वहीं व्यापारी किसान के घर से गेहूं खरीदने के साथ ही पल्लेदारी और बोरियों की भराई खुद वहन करते हैं। ज्ञात हो कि गेहूं की तौल के लिए शिवगढ़ ब्लॉक में जहां पीसीएफ द्वारा पीसीएफ रानीखेड़ा, संघ शिवगढ़, साधन सहकारी समिति बैंती को गेहूं खरीद केंद्र बनाया गया है तो वहीं जड़ावगंज में खाद्य विभाग द्वारा गेहूं खरीद केंद्र शिवगढ़ संचालित है।

पीसीएफ द्वारा संचालित साधन सहकारी समिति बैंती में जहां अब तक सिर्फ 5 किसानों ने 245.50 कुन्तल गेहूं की तौल कराई है। तो वहीं खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र शिवगढ़ में सिर्फ 2 किसानों की लगभग 100 कुन्तल गेहूं की तौल हुई है। पीसीएफ द्वारा संचालित साधन सहकारी समिति बैंती गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारी जगन्नाथ अवस्थी ने बताया कि अब तक सिर्फ 5 किसानों ने 245.50 कुन्तल गेहूं की तौल कराई है।

उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का सरकारी न्यूनतम मूल्य – बाजार मूल्य से कम होने के कारण किसान गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं नहीं ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों से फोन के माध्यम से एवं उनके घर जाकर लगातार सम्पर्क भी किया जा रहा है, इसके साथ ही यदि किसान के पास साधन का अभाव है तो इस बार किसानों के घर से गेहूं उठवाने की सुविधा प्रदान की गई है इसके बावजूद किसान गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं लाने के लिए राजी नहीं है।

वहीं जड़ावगंज में खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र शिवगढ़ में अब तक सिर्फ 2 किसानों ने लगभग 100 कुन्तल गेहूं की तौल कराई है। केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गेहूं की तौल के लिए किसानों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है इसके साथ ही जिस क्षेत्र में 100 कुन्तल से अधिक गेहूं मिल रहा है वहां से गेहूं उठवाने की भी सुविधा दी जा रही है इसके बाद भी किसान गेहूं खरीद केंद्र पर अपना गेहूं लाने को तैयार नहीं है।

एडीओ कोआपरेटिव अभिषेक सिंह ने बताया कि पीसीएफ रानी खेड़ा में जहां 17 किसानों ने 500.50 कुंतल गेहूं की तौल कराई है। तो वहीं संघ शिवगढ़ में 7 किसानों ने 278 कुन्तल, साधन सहकारी समिति बैंती में 5 किसानों ने 245.50 कुन्तल गेहूं की तौल कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *