जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर बालाजी महाराज का विशाल भण्डारा सम्पन्न

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास के बड़े मंगल पर समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे बजरंगबली के जयकारों से समूचा शिवगढ़ क्षेत्र गूंजता रहा। दूसरे बड़े मंगल पर ग्राम पंचायत बैंती में कबीरादान बाबा सेवा समिति द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कबीरादान बाबा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि जेष्ठ के पहले मंगल को भी प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया था। उन्होंने बताया कि जेष्ठ मास के सभी बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर बच्चू लाल रावत, रामविलास, शिवराज, रिंकू, विनोद कुमार, उमेश कुमार, विजय जायसवाल, संतोष यादव, इंदल, संगमलाल, जामवंत,अंजुल कुमार, देव शंकर, गुड्डू, अनिल कुमार, हनुमंत, शुभम आदि लोग मौजूद रहे। वहीं बैंती ग्राम पंचायत के तकिया चौराहे पर साधन सहकारी समिति प्रांगण में बालाजी महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ कन्या भोज से किया गया, कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही उन्हें मुद्राएं दान दी गई। भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी।

इस मौके पर बालाजी महाराज भण्डारा समिति के पदाधिकारी एवं प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल, पवन बाजपेई, अंबिका प्रसाद दीक्षित, अमित गुप्ता, ऋषि बाजपेई, श्रवण बाजपेई, शिवम मिश्रा, मोहम्मद रज्जू, ओम प्रकाश अवस्थी, ऋषभ शुक्ला, पुत्तन तिवारी, अभय शंकर मिश्रा, सुरेश चौरसिया, विक्कू साहू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *