हाईस्कूल में 44, इण्टरमीडिएट में 10 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के तीन कालेजो में गुरुवार से हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई। तीनो परीक्षा केंद्रों में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने लिए सीसी टीवी कैमरे एवं वाइस रिकार्डर लगवाए गए हैं। सख्ती के चलते पहले ही दिन तीनो परीक्षा केन्द्रों में हाई स्कूल के 44 और इण्टरमीडिएट के 10 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। तीनों परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के 895 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 851 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं इण्टरमीडिएट के 10 बच्चे अनुपस्थित रहे। यानी 777 के सापेक्ष 767 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। तीनो परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक के अलावा बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा में कोविड का कोई खौफ नहीं दिखा। किसी ने भी मास्क नही लगा रखा था।

श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में हाई स्कूल के 469 के सापेक्ष 458 ने परीक्षा दी। जबकि 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में इण्टर के 317 में 314 ने परीक्षा दी 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्त ने बताया कि बाह्य केंद्र व्यवस्थापक अक्षय कुमार व स्स्टेटिक मजिस्ट्रेट संजय पाठक, 9 सदस्यीय परीक्षा कोर कमेटी, परीक्षा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह व जगतपाल सिंह की देखरेख में 38 कक्ष निरीक्षकों ने 14 कमरों में परीक्षा सम्पन्न कराई। तो वहीं श्री शिव कुमार त्रिवेदी करियर प्लस पब्लिक इण्टर कॉलेज में हाई स्कूल के 245 में 222 ने परीक्षा दी 23 ने परीक्षा छोड़ी।

इण्टरमीडिएट के 241 परीक्षार्थियों में से 236 ने परीक्षा दी पांच ने परीक्षा छोड़ी। प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापिका इंदु सिंह, बाह्य केंद्र व्यवस्थपिका मंशा पांडेय और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नकल विहीन परीक्षा कराई गई। जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा में केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने बताया कि 7 कमरों में 181 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली हाईस्कूल में 10 परीक्षार्थियों ने ने परीक्षा छोड़ी, 171 ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में इण्टरमीडिएट के 219 परीक्षार्थियों में से 2 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे यानी 219 में 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। तीनों केंद्र व्यवस्था का कहना था कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है। दूसरी पाली में महराजगंज उपजिलाधिकारी शालिकराम वर्मा और सीओ रामकिशोर सिंह ने तीनों परीक्षा केंद्रों में हो रही परीक्षा की सुचिता परखी उन्हे तीनो केंद्रों में सब ठीक मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *