एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाए जाने से खुशी की लहर

  • ओसाह और भवानीगढ़ चौराहे पर मिठाई बांटकर एवं गोले दागकर मनाया गया खुशी का जश्न

शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाए जाने से समूचे रायबरेली जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। एमएलसी समर्थकों एवं भाजपाइयों ने जगह-जगह गोले दागकर एवं एक दूसरे को मिठाई खुशी का जश्न मनाया। गौरतलब हो कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण के दौरान जैसे ही लोगों को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह स्वतंत्र प्रभात राज्यमंत्री बनाए जाने की खबर मिली समूचे रायबरेली जनपद के साथ ही समूचा शिवगढ़ क्षेत्र खुशी से झूम उठा।

शिवगढ़ प्रधान संरक्षक एवं गोविंदपुर प्रधान राजकुमार सिंह व उनके बेटे युवा समाजसेवी नीशू उर्फ उपेन्द्र सिंह ने ओसाह बाजार में मिठाई बांटकर एवं गोले जाकर खुशी का जश्न मनाया। करीब आधे घंटे तक लगातार हुई आतिशबाजी से समूचा ओसाह बाजार गूंज उठा। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाए जाने पर राजकुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वतंत्र प्रभात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।

इस मौके पर पप्पू यादव, धर्मपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, विनय शर्मा, संतोष शुक्ला, रामसागर गुप्ता, राजकुमार लोधी आदि लोग मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव प्रसाद बाल विद्या मन्दिर भवानीगढ़ प्रांगण में दिनेश प्रताप सिंह के करीबी माने जाने वाले युवा समाजसेवी धर्मेंद्र उर्फ आशू सिंह ने एमएलसी समर्थकों एवं भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जमकर खुशी का जश्न मनाया।

जहां करीब 25 मिनट तक हुई आतिशबाजी से भवानीगढ़ चौराहे के साथ ही आस-पास का क्षेत्र गूंज उठा। मोदी, योगी, दिनेश प्रताप सिंह जिंदाबाद के जयकारों से भवानीगढ़ चौराहा गुंजायमान हो उठा।

इस मौके पर उपस्थित आशू सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी, राजकुमार शुक्ला, विष्णु गोस्वामी, राहुल द्विवेदी, ललित तिवारी, पंकज मिश्रा, पवन मिश्रा, राजकिशोर बाजपेई, आलोक वर्मा, दीपचंद साहू, विजय सिंह, चंद्रभान सिंह,अभिमान सिंह,सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।

विनय वर्मा और आशू सिंह ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि विकास पुरुष दिनेश प्रताप सिंह को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाए जाने से समूचा रायबरेली जनपद गौरवान्वित हो उठा है। निश्चित रूप से अब रायबरेली जनपद में विकास की गंगा बहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *