मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 124 जोड़ों का रीति रिवाज द्वारा विवाह संपन्न
रायबरेली 24 मार्च 2023 : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज विकास डलमऊ, दीनशाहगौरा, ऊँचाहार, जगतपुर, लालगंज, रोहनिया, डीह, राही, बछरावां, शिवगढ़ महराजगंज, अमावां, हरचन्दपुर, सतांव, सलोन व न0पं0 बछरावां में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक सम्पन्न कराया गया।
समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने बताया कि सामूहिक विवाह में 2 मुस्लिम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 38, अनुसूचित जाति के 83 तथा सामान्य वर्ग के 01 (कुल 124) समाज के सभी वर्गों के गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।