85 किसानों को बांटी गई उड़द की मिनी किट

  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं : शिवशंकर

शिवगढ़,रायबरेली। उड़द की खेती को बढ़ावा देने के लिए राजकीय बीज भण्ड़ार शिवगढ़ में कृषि विभाग की ओर से बीज भण्डार प्रभारी शिव शंकर वर्मा द्वारा कृषक सुरेश कुमार, बालमुकुंद बाजपेई, वीरेश कुमार, सत्यनारायण, खुशीराम सहित 85 किसानों को उड़द की 4-4 किलोग्राम की मिनी किट बांटी गई।

इस मौके पर कृषकों को संबोधित करते हुए बीज भंडारी प्रभारी शिवशंकर वर्मा ने किसानों को दलहनी खेती के लाभ बताएं। उन्होंने कहा कि खेती में अधिक उत्पादन के लिए सहफली खेती,मिश्रित खेती अथवा फसल चक्र के हिसाब से खेती करें जिससे कम लागत में अच्छा उत्पादन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है। जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

कृषि यंत्रीकरण पर भारी अनुदान एवं छूट प्रदान की जा रही हैं। पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषकों को किसान सम्मान निधि के साथ ही बीजों की खरीद पर डीबीटी योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर कृषि रक्षा इकाई प्रभारी दिलीप सोनी, बीटीएम दिलीप वर्मा, ऋषीश चौरसिया, एटीएम अखिलेश प्रताप सिंह, अंशू वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *