काशी राम की मूर्ति का अनावरण करने रायबरेली पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
- काशी राम की मूर्ति का अनावरण करने रायबरेली पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Raebareli : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे रायबरेली रायबरेली पहुँचते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पुष्पमाला भेंट कर पार्टी के मुखिया का जोरदार स्वागत किया .
स्वागत समारोह के बाद पार्टी के मुख्य सचेतक ऊंचाहार विधानसभा से विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे के कार्यक्रम में शिरकत होने ग्राम टिकठठा मुसल्ले पुर थाना जगतपुर पहुंचे जहां पर मनोज कुमार पांडे मुख्य सचेतक समाजवादी पार्टी व विधायक ऊंचाहार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत पुष्पमाला वह गदा भेंटकर किया ।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुख्य सचेतक विधानसभा व ऊंचाहार विधानसभा विधायक डॉ मनोज पांडे की सराहना करते हुए एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया वहां पर भी उन्होंने विपक्षी को आड़े हाथों लिया और अपने आप को विधानसभा में विपक्षियों पर जमकर हमला बोलने को बताया समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो इस डबल इंजन की सरकार पर जमकर बरसने का काम विधानसभा में करती है बेरोजगारी का आलम यह है इस समय से चार व्यक्ति ही रोजगार है डबल इंजन की सरकार की बड़ी-बड़ी दावों की पोल खोल कर अखिलेश यादव ने मंच पर रख दिया।
स्वागत तत्पश्चात काशीराम महाविद्यालय थाना गदागंज में सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम जी की प्रतिमा पर अनावरण करने पहुंचे जहां पर उनका स्वागत स्वामी प्रसाद मौर्या व उनके समर्थकों द्वारा जोरदार किया गया बहुजन समाजवादी पार्टी के वोटों को साधने के लिए अपनी राजनीति का हिस्सा काशीराम को बनाया गया।
आज रायबरेली समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रायबरेली में पहुंचे जहां उन्होंने काशीराम की मूर्ति का अनावरण किया साथ ही साथ विपक्ष सरकार के खिलाफ मंच से जमकर हमला बोला गांव चले जाएं तो पूरा गांव बेरोजगार है क्या फसल की कीमत सरकार दे पाई गेहूं खरीद की तैयारी इसलिए नहीं की की बड़े बड़े हैं उद्योगपतियों को लाइसेंस दे दिये सवाल ये है की उद्योगपतियों को लाइसेंस दिए पर किसानों को नही दुबारा सिलेंडर कितने दिनों में भरवा लेते हैं।
अखिलेश यादव जगतपुर ब्लाक में जनसभा को कर रहे सम्बोधित ये योगी का सिलेंडर भरा नहीं जा रहा था सिलेंडर वाली सांसद कहां हैं आज स्मृति ईरानी पर कटाक्ष जितना अन्याय हो रहा है खड़े होंगे तो पाबंदियां हैं।
कानून सारस के लिए है तो कानून सांड के लिए भी है कानून गाय के लिए है तो कानून सांड के लिए भी है चीन में एक पार्टी है चुनाव नहीं होता दोबारा अब सत्ता में भाजपा आई तो देश में चुनाव नहीं हो पायेगा समाजवादी सिंध्दांत ही वो है जो सबको साथ लेकर चलती है । महामाया कालेज के लिए अखिलेश हुए रवाना।
खबर वही जो सच हो