- पुलिस हिरासत में आरोपी पति रामरतन
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथखेड़ा मजरे असहन जगतपुर में विवाहिता की हत्या कर दी गई, जिससे गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि रघुनाथ खेड़ा मजरे असहन जगतपुर में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामरतन के घर से उसकी पत्नी संगीता उम्र 28 वर्ष का शव बरामद कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया और मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी। सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता सत्रोहन, मां रामदुलारी, भाई अनूप कुमार सहित मैके पक्ष के लोग संगीता का शव देखकर फफक पड़े। मृतका के गले में मिले निशान को देखते मैके पक्ष ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है, आरोपी रामरतन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पति-पत्नी में आपसी विवाद के चलते मची हुई थी गृह कलह
सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता सत्रोहन, मां रामदुलारी ने बताया कि उनकी बेटी संगीता होली में अपने पति रामरतन और 8 वर्षीय बेटे शिवा, 5 वर्षीय बेटी शिवांगी के साथ मैके गुरुदीन खेड़ा मजरे कुण्डौली थाना बछरावां आई थी। जहां पति रामरतन ने संगीता के चरित्र पर लांक्षन लगाते हुए मारपीट की थी। जहां से रामरतन ने वापस आकर शिवगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र देकर उल्टा मैके वालों पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। मामले में सुलह समझौता होने पर संगीता ससुराल चली गई थी। जहां पति रामरतन द्वारा फिर से उनकी बेटी को बुरी तरह से मारा पीटा था। जिसको लेकर संगीता ने थाने में शिकायत की थी किन्तु मामले में थाने में फिर से सुलह समझौता हो गया हो था। किन्तु पति से प्रताड़ित संगीता ने इस बार ससुराल न जाकर अपने पिता के साथ मैके चली गई। मृतका के पिता का आरोप है कि बीते शुक्रवार को रामरतन ससुराल पहुंचा और अपनी गलती स्वीकार की जिसके बाद संगीता को वहां से अपने साथ ले आया। उन्हें क्या पता था रामरतन उनकी बेटी की हत्या कर देगा।
11 वर्ष पहले हुई थी शादी
बछरावां थाना क्षेत्र के गुरदीन खेड़ा मजरे कुण्डौली गांव के रहने वाले सत्रोहन की बेटी संगीता की शादी 11 वर्ष पूर्व रघुनाथ खेड़ा मजरे असहन जगतपुर गांव के रहने वाले रामरतन पुत्र राममनोहर के साथ हुई थी। दोनों से जन्मा एक बेटा और एक बेटी है मां की मौत से जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी