जैसे-तैसे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

  • 12 बजकर 25 मिनट पर सभागार में 58 में 13 क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे मौजूद

शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आर.जी.एस.ए) योजना अन्तर्गत शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण जैसे-तैसे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दूसरे दिन समय दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सभागार में 58 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से मात्र 13 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही मौजूद रहे। दूसरे दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सतत विकास लक्ष्य एवं उनका स्थानीयकरण, गरीबी मुक्त भारत, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, महिला हितैषी गांव की विस्तृत जानकारी दी गईं।

प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रशांत कुमार मिश्र ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कर्तव्य बोध कराते हुए कहाकि जनता ने एक बड़ी जिम्मेदारी आप सभी सौंपी है। अब आपका दायित्व है कि अपने कर्तव्य को समझें और पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करें। वहीं मास्टर ट्रेनर वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि समाज में किस तरह से महिलाओं की स्थिति सुदृण़ एवं महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से महिलाओं का स्वास्थ्य, शिक्षा और देश के विकास में योगदान हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करके उनका स्थानीयकरण किया जाये। मास्टर ट्रेनर सुभाषिनी सिंह ने स्वच्छ भारत और गांव में स्वच्छता के प्रमुख घटकों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अपने गांव को ग्रीन एवं क्लीन बनाया जा सकता है। वहीं मास्टर ट्रेनर प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि किस प्रकार से महिला हितैसी गांव और बाल हितैषी पंचायत बनाई जा सकती है। उन्होंने कहाकि जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके आपको जिम्मेदारी सौंपी है अब बारी आपकी है कि जिम्मेदारी समझें और जनता के हित में अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश शुक्ला, आशाराम,राजेश पासवान, रामकुमार सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *