शिवगढ़ में ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश रबी मेला सम्पन्न हुआ

  • मेले में जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर दिया गया जोर

शिवगढ़,रायबरेली। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत शिवगढ़ ब्लाक परिसर में आयोजित ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश रबी मेला सम्पन्न हुआ, मेले में जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर जोर दिया गया। गौरतलब हो कि शासन की मंशानुरूप गुरुवार को शिवगढ़ ब्लाक परिसर में कृषि विभाग द्वारा प्रातः साढ़े 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश रबी मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कृषि रक्षा इकाई प्रभारी दिलीप सोनी व शिवगढ़ क्षेत्र के कसना गांव के रहने वाले प्रगतिशील एवं प्राकृतिक कृषक शेषपाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। किसान मेले में पहुंचे शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, जनप्रतिनिधि शशि भदौरिया ने मेले में लगे स्टालों पर कृषि उपकरणों,बीजों एवं जैविक दबाओ, कीटनाशकों,फफूंदी नासको के विषय में जानकारी ली।

मेले में किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती की जानकारी देते हुए प्राकृतिक कृषक शेषपाल सिंह ने बताया कि प्राकृतिक खेती के 2 आधार हैं, पहला देशी गाय और दूसरा देशी बीज। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसान भाई एक गाय और सूक्ष्म लागत से बगैर किसी रासायनिक खाद और रासायनिक दवा के 30 एकड़ उन्नतशील खेती कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान भाई आलू गन्ने की तरह अन्य फसलों में गूल और बेड़ बनाकर 90 प्रतिशत सिंचाई का पानी बचा सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने किसान भाइयों से जैविक खेती करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेती में रासायनिक खादों, कीटनाशकों के प्रयोग से मिट्टी के साथ ही हम सभी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि किसान देश के विकास की रीड़ की हड्डी की तरह है।

देश की अर्थव्यवस्था एवं विकास को पगु होने से बचाने के लिए सरकार किसान मेला एवं जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि किसान पहले से समृद्ध और आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। मेले में उपस्थित शिवगढ़ राजकीय बीज भण्डार प्रभारी शिवशंकर वर्मा, प्राविधिक सहायक विवेक कुमार निरंजन, ऋशीष चौरसिया,ओम प्रकाश वर्मा, अंजनी त्रिवेदी, बीटीएन दिलीप वर्मा ने किसान भाइयों को कृषि तकनीकी, जैविक खेती की विस्तृत जानकारी दी एवं बीज शोधन व कीट और रोग एवं उनके रोकथाम के उपाय बताएं।

मेले में जैविक खेती पर ज्यादा जोर दिया गया। एटीएम अखिलेश प्रताप सिंह, अंशू वर्मा, हरेंद्र शुक्ला, अंकित वर्मा, विवेक पटेल, पशुपालन विभाग से डॉ. इंद्रजीत वर्मा, संजीव वर्मा, अर्पित वर्मा, कृषक सर्वेश वर्मा, बसंतलाल, कौशल वर्मा, कुलदीप यादव, गौरव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *