कई ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता स्वीप की रैली का आयोजन
टी पी यादव /महराजगंज, रायबरेली : विकासखंड के पखनपुर अतरेहटा, मुरैनी,ओथी सहित कई ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता स्वीप की रैली का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया गया। ग्राम पंचायत पखनपुर में सचिव वैभव मिश्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।आयोजित रैली में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक, व सम्बंधित ग्राम के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों भी मौजूद रहे। एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रैली के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।