बच्चों के थूकने के विवाद में हुई मारपीट में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल
टी पी यादव /महराजगंज,रायबरेली :असनी गांव में बच्चों के थूकने के विवाद में हुई मारपीट में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।सीएचसी में घायल शकीला बानो ने बताया कि उनके घर के बच्चों द्वारा गांव के ही विपक्षी शमी अहमद पुत्र वली अहमद की जमीन पर थूक दिया।इसी बात से छुब्ध होकर विपक्षी ने कोतवाली क्षेत्र के मांझगांव के रहने वाले मुमताज अहमद तथा अरमान दोनों पिता पुत्र के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से हमला कर दिया है, जिससे उसे व शायरा बानों पत्नी अहमद अली व रेशमा बानो बानो पत्नी शाह आलम को गंभीर चोटे आई हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।