एनएमएमएस परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय बेड़ारु के 8 छात्रों ने मारी बाजी ! खुशी की लहर
- परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 (एनएमएमएस) में कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु के 8 छात्रों ने सफलता अर्जित कर माता-पिता, गुरुजनों एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सफल छात्रों में प्रिंस प्रताप पुत्र ओमप्रकाश ने 117 अंक अर्जित कर जिले में 13 वीं रैंक,आदर्श पुत्र रामशंकर ने 106 अंक अर्जित कर 24 वीं रैंक, सुभी सिंह पुत्री जितेंद्र बहादुर सिंह ने 102 अंक अर्जित कर 28 वीं रैंक, मोहम्मद अयान पुत्र अबरार ने 100 अंक अर्जित 30 वीं रैंक, अर्जुन पुत्र राम सुमिरन ने 92 अंक अर्जित कर 38 वीं रैंक, आर्यन पुत्र श्यामू ने 88 अंक अर्जित कर 42 वीं रैंक, हिमांशी पुत्र विनोद कुमार ने 73 अंक अर्जित कर 57वीं रैंक, वहीं मयंक पुत्र राकेश कुमार ने 102 अंक अर्जित कर बाराबंकी जिले में 38वीं रैंक हासिल की है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु के 8 छात्रों के सफलता होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा, शिक्षक अंकित यादव,ज्योति गुप्ता, मोहम्मद जुनैद,अनन्त शुक्ला आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने परीक्षा में सफल – छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफल छात्र-छात्राओं को एडेड विद्यालय में नाम लिखने पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 1000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिससे वे अच्छे से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलने से उनके माता-पिता एवं अभिभावकों की जेब पर बच्चों की पढ़ाई का भार हल्का हो जायेगा।