ओरीदास बाबा पावन की कुटी में भव्य कन्याभोज सम्पन्न
- पूर्व प्रधान शशिलाता सिंह,उषा सिंह द्वारा किया गया कन्या भोज का आयोजन
अंगद राही /शिवगढ़, रायबरेली। क्षेत्र के पूरे दरियाव मजरे गुमावा स्थित ओरीदास बाबा की पावन कुटी में भव्य कन्याभोज सम्पन्न हुआ। क्याभोज का आयोजन पूर्व गुमावां प्रधान शशिलता सिंह, ऊषा सिंह द्वारा किया गया। कन्याभोज का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन एवं कन्याओं के पैर धोकर किया गया। पूर्व प्रधान शशिलाता सिंह, उषा सिंह ने कन्याभोज में शामिल सभी कन्याओं के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और घर, परिवार एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। शशिलता सिंह की मानें तो ओरीदास बाबा की पावन कुटी के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। ओरीदास बाबा की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। यही कारण है कि सभी ग्रामीण ओरीदास बाबा की पूजा ग्राम देवता के रूप में करते हैं और बाबा के आशीर्वाद से ही शुभकार्यों की शुरुआत करते हैं।
इस मौके पर बजाज नर्सिंग ऑटोमोबाइल एजेंसी के प्रबंधक सूरज सिंह, अवनीश शुक्ला, संतोष यादव,मिथुन, रामपाल, अतुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।