रायबरेली : खलिहान की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण लेखपाल की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

रिपोर्ट :-छतोंह से निशांत सिंह 

रायबरेली : सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़वाने के लिए भले ही योगी सरकार ने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया हो किंतु क्षेत्रीय हल्का लेखपालों की सह से भूमाफिया आए दिन सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करते हुए नजर आते हैं ऐसा ऐसा भ्रष्ट लेखपाल जो कि दिखावे में नोटिस भले ही भूमाफिया को दे कार्य रुकवाता है किंतु उसी कि सह से खलिहान कि भूमि पर घडल्ले से पुनः अवैध निर्माण शुरू हो जाता है ।

दरअसल सलोन तहसील क्षेत्र के छतोह ब्लाक स्थित नीमर गांव में रोड के किनारे खलिहान कि कीमती भूमि पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है जोकि अभिलेखों में खलिहान दर्ज होने की बात सामने आ रही है ग्रामीण श्री राम ने बताया कि खलिहान के भूमि के पीछे हमारी भूमिधरी जमीन है जिसे हम बैनामे में लिए हैं पर उसके साथ साथ खलिहान कि भूमि पर भी भूमाफिया हरिलाल रामसूरत जबरन अवैध कब्जा कर रहा है जबकी उक्त जमीन पर पूर्व में भी अवैध निर्माण का कार्य हो रहा था जिसे संज्ञान में लेकर एसडीएम आसाराम वर्मा ने अवैध निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया था किंतु अब उसी भूखंड में क्षेत्रीय हल्का लेखपाल उमेश वर्मा से सांठगांठ कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है हालांकि इस पूरे मामले की सूचना भले ही पुनः एसडीएम सलोन को दी गई हो किंतु अभी तक भू माफिया का कार्य प्रगति पर है ।

बताते चलें कि यह वही भूमि है जिस पर अवैध कब्जा को लेकर पूर्व में भी दो पक्षों में काफी संघर्ष हुआ था। इस अवैध निर्माण में क्षेत्रीय हल्का लेखपाल उमेश वर्मा की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है जिससे बेखौफ ढंग से लगातार अवैध निर्माण का कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *