शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में विज्ञान विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

  • 5 छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिए गए 800-800 रुपये।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लाक सभागार में एक दिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शिवगढ़ क्षेत्र के 33 कम्पोजिट एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 113 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान क्विज प्रतियोगिता खण्ड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव की अगुवाई एवं उपस्थित में सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय कसना की कक्षा 8 की छात्रा दिव्यांशी ने 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया,कम्पोजिट विद्यालय कोटवा के छात्र विकास कुमार ने 86 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जित किया, वहीं कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा की छात्रा नंदिनी ने 84 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया, कम्पोजिट विद्यालय कोटवा के छात्र रविंद्र कुमार ने चतुर्थ तो कम्पोजिट विद्यालय पिण्डौली के छात्र रवि कुमार ने पांचवा स्थान अर्जित किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि शासन की मंशानुरूप विज्ञान विषय पर आधारित एक दिवसीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 33 कम्पोजिट एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 113 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय से संबंधित 50 प्रश्न दिए गए थे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था। इस प्रकार से कुल पूर्णांक 100 नम्बर का था, 113 छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले 5 छात्र- छात्राओं का चयन किया गया। चयनित किए गए पांचों छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट बनाने के लिए विभाग द्वारा 800-800 रुपये की नकद राशि दी गई। यह सभी छात्र जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भेजे जाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 50 छात्रों को चिन्हित किया गया है।

जिन्हें विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम सुदूर ले जाकर दिखाए जाएंगे। इस अवसर पर डायट शिक्षक मनोज कुमार यादव, दिनेश वर्मा, एआरपी अजय वर्मा, बृजकिशोर वर्मा, नीलमा श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक अनिल कुमार, सौरव शर्मा, मोहम्मद इमरान,पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *