समाधान दिवस में आए 28 मामलों में 3 का मौके पर निस्तारण

शिवगढ़,रायबरेली। शनिवार को शिवगढ़ थाना परिसर में नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 28 मामले आए जिसमें से जहां 2 मामलों में आपसी सहमति से सुलह समझौता हो गया तो वहीं 1 का मौके पर ही निस्तारण हो गया। इस प्रकार से कुल 28 मामलों में 3 का मौके पर ही निस्तारण हो गया।

शेष मामलों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर दी हैं। गठित टीमों को शिकायतों के निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सबसे खास बात रही की हर बार से ज्यादा इस बार समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही। समाधान दिवस में शिकायत करने आए फरियादी लाइन में लगे रहे। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 28 मामले आए थे सभी राजस्व से संबंधित थे जिनमें से 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण हो गया है शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गई हैं।

समाधान दिवस में आए कसना निवासी फरियादी आदित्य कुमार ने बताया कि उनकी भूमि धरी की जमीन की पैमाइश के लिए उप जिला अधिकारी महराजगंज द्वारा अक्टूबर 2021 में आदेश किया गया था। जिसकी पैमाइश के लिए लगातार थाने और तहसील के चक्कर काट रहे हैं अभी तक जमीन की पैमाइश नहीं हुई है।

वहीं थाना क्षेत्र के बरियारपुर से आई हिदायतुन निशा पत्नी स्वर्गीय जमशेद खा ने बताया कि उनके पति जमशेद खा तीन भाई थे। जिसमें उसके पति जमशेद खां का इंतकाल हो गया है और आयूब खां, आजाद खां जिंदा है। आयूब खां के बेटे और बहू ने उसके हिस्से की और उसके देवर आजाद के हिस्से की जमीन पर कब्जा कर रखा है। जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर वह पिछले कई महीनों से थाने के चक्कर काट रही हैं किंतु इंसाफ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *