बीआरसी शिवगढ़ में धूमधाम से मनाया गया ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव

रायबरेली। बीआरसी शिवगढ़ परिसर में शिक्षा विभाग व बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से की गई। खड विकास अधिकारी ने कहाकि बच्चों की शिक्षा की नीव पूर्व प्राथमिक शिक्षा से पड़ती है। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब बच्चे प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र एवं नर्सरी विद्यालयों में जाते हैं तो उनका मन कोरा कागज की तारा होता है। जिन्हें शिक्षक जिस सांचे में ढालना चाहे ढाल सकता है। बच्चों की पूर्व प्राथमिक स्तर की प्रारंभिक शिक्षा जितनी अच्छी होगी उतना ही बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और संकुल प्रभारी बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को डराकर नहीं प्यार से समझा-बुझाकर उन्हें पढ़ाई के लिए लालायित करें। बच्चों द्वारा किए गए कार्य पर उन्हें अच्छा फीडबैक अवश्य दें ताकि पढ़ाई के प्रति प्रेरित हो सकें, पढ़ाई के प्रति उनके अन्दर रुचि उत्पन्न हो। खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और शिक्षक, शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत अभियान के तहत अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और संकुल प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा। एआरपी अजय सिंह द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर निम्मी शुक्ला,विजय कुमार, सुशीला देवी, चंद्रप्रकाश, सरला वर्मा, संतोषी तिवारी, कार्यालय सहायक अनिल कुमार, शशी,आशा, सरवर जहां आज शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *