पिछ्ले दो माह से जलआपूर्ति बाधित होने की वजह से पेयजल की सकट आम नागरिको के सामने बनी हुई

रिपोर्ट- मुन्ना सिंह 

बाराबकी : पिछ्ले दो माह से जलआपूर्ति बाधित होने की वजह से पेयजल की सकट आम नागरिको के सामने बनी हुई है घरो तक पानी आपूर्ति के लिये डाली गयी पाईप लाईन जगह -जगह से लीकेज पड़ी है जिससे लोगो को दूषित पानी पीना पड़ रहा लेकिन जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे है और शिकायत के बावजूद भी लीकेज पडी लाईन को सही नही कराया जा रहा है ।जिससे परेशान होकर आम नागरिको ने अधिशाषी अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की है ।

पूरा मामला नगर पंचायत सुबेहा के पट्टी वार्ड का है जहां पर पिछले दो माह से जल आपूर्ति बाधित है नागरिकों की माने पेयजल आपूर्ति के लिये डाली गयी पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज पड़ी हैं शिकायत के बावजूद भी सही नही कराया जा रहा है जिसके चलते लोगो के घरो तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और वही जो थोड़ा बहुत पानी पहुंचता भी है वह भी सही नही रहता है वह भी दूषित रहता है दूषित पानी पीने की वजह से लोग बीमार पड़ सकते है लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे है।

इसकी तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है वार्ड निवासी शान मोहम्मद फरीद अहमद ,अशरफ अली ,फुरकान, अदनान, मोहम्मद इख्लाख , नफीस, मोहम्मद अनवर, सहित मोहल्ले के करीब आधा सैकड़ा लोगों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जल आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *