विभागीय अधिकारी के उदासीन रवैये के चलते मोटी तन्ख्वाह पाने वाले सरकारी शिक्षक शिक्षा के प्रति जमकर लापरवाही बरत रहे है

रिपोर्ट- मुन्ना सिंह 

बाराबकी : विभागीय अधिकारी के उदासीन
रवैये के चलते मोटी तन्ख्वाह पाने वाले सरकारी शिक्षक शिक्षा के प्रति जमकर लापरवाही बरत रहे है
और शासन से निर्धारित समय से विद्यालय का संचालन न करके मनमाने रवैये से विद्यालय का संचालन करते हुए नजर आ रहे है जब मर्जी हो विद्यालय आना जब मर्जी हो विद्यालय बन्द कर चले जाना दिन चर्या मे शामिल है जो सुधरने का नाम नही ले रही है ऐसा ही कुछ हाल विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के अनतर्गत प्राथमिक विद्यालय खानपुर फर्श्ट मे देखने को मिला।जहां सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विद्यालय संचालन करने का समय सारिणी शाशन से निर्धारित किया गया है।

लेकिन यहाँ पर तैनात शिक्षक के लिये शासन से तय निर्धारित समय कोई मायने नही रखता है और छुट्टी के समय से पहले ढाई बजे ही बच्चो को छुट्टी देकर विद्यालय मे ताला लगाकर चलते बने इसके अलावा विद्यालय की व्यवस्थाये भी बद से बदत्तर दिखी रंगाई पुताई न होने से भवन पूरी तरह से गन्दा व काई से सना हुआ नजर आया तो वही शौचालय की दशा भी काफी खराब दिखी । पुराने शौचालय मे किसी तरह से काम चलया जा रहा है ।वही भवन मे छोटी से दीवाल खडी करके मल्टीपल हैण्डवास बनाया गया था ।

जिसमे लगी तोटी तक नही नजर आयी अराजक तत्वो की भेट चढ गयी वही साफ सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नही दिखी विद्यालय भवन के सामने डस्ट का ढेर व गन्दगी से घिरा हुआ नजर आया व चाहरीदीवार जैसी सुविधाओ का अभाव दिखा ।जबकि सरकार विद्यालयो की व्यवस्थायो को चुस्त दुरुस्त करने के लिये धन प्रदान कर रही है पता नही क्या वजह है यह विद्यालय आज भी व्यवस्थायो से वंचित है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *