दोनों हाथों से दिव्यांग शिक्षामित्र ने बनाई मछली और गिलहरी की आकृति

रिपोर्ट – आलोक मिश्रा 

सलोन रायबरेली । चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय दिवस प्राथमिक विद्यालय धरई में तैनात शिक्षामित्र रिजवाना बानो जो दोनों हाथों से दिव्यांग हैl कलाई पर से उसके दोनों हाथ के पंजे नहीं हैं लेकिन उसने हार नहीं मानी शिक्षा ग्रहण किया और उसने यह साबित कर दिया की दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरन एक चुनौती है lउसने हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ चित्रकला का प्रदर्शन करके कक्षा शिक्षण में यह साबित कर दिया कि हौसलों के अंदर जान होती है और हौसलों से ही उड़ान होती हैl उसने श्यामपट्ट पर सुंदर लेख लिखा साथ ही मछली और गिलहरी की एक तस्वीर भी चाक द्वारा बनाई जिसे देखकर सभी शिक्षक साथी हतप्रभ रह गए। इतना ही नहीं गतिविधि के माध्यम से उसने बच्चों के समक्ष एक आदर्श पाठ भी प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राजेश पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *