राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वाधान में  दिनेश चन्द जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के निर्देशन में आज आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को श्री दिनेश चन्द जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के द्वारा जनपद न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि उक्त एल0ई0डी0 प्रचार वाहन जनपद बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.03.2024 से सम्बन्धित प्रचार सामग्री को वितरित कर प्रचार प्रसार करेगा एवं आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करेगा। उक्त एल0ई0डी0 प्रचार वाहन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है जो उक्त कार्य में सहयोग करेगे।
इसी क्रम में सचिव महोदया द्वारा यह भी बताया गया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से दिनांक- 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें सुलह-समझौता के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वाद जैसे मोटर दुर्घटना के मामले, बिजली, पानी से संबंधित वाद, बैंको के लोन संबंधित वाद, मोटर वाहन की चालानी, प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक वादों का निस्तारण के वाद, राजस्व वाद, आरबीट्रेशन वाद, उपभोक्ता अधिनियम के वाद, इत्यादि वाद जो सुलह योग्य है उन मामलों का निस्तारण किया जायेगा। लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से जनपद बाराबंकी में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व लघु वाद की विशेष लोक अदालत दिनांक-05.03.2024 से 07.03.2024 तक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *