शिवगढ़ नगर पंचायत के हर वार्ड से मजबूती से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : एडवोकेट गौरव मिश्रा

  • शिवगढ़ नगर पंचायत के हर वार्ड से मजबूती से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : एडवोकेट गौरव मिश्रा
  • न.पं.अध्यक्ष पद के लिए एक,सभासद पद प्रत्याशी के लिए आये 2 आवेदन

शिवगढ़,रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में सभासद से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने को लेकर शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में भवानीगढ़ स्थित कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। गौरतलब हो कि नवसृजित शिवगढ़ पंचायत में कुल 14 वार्ड और 18 बूथ बनाए गए हैं। बूथ वाइज निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है।

इसके साथ ही नगर पंचायत में चुनाव की बयार तेजी से बहने बहने लगी है। भले ही अभी नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है फिर भी नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष के कई सम्भावित प्रबल उम्मीदवारों के साथ ही वार्डों से सभासद का चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क एवं चरण वंदना शुरू कर दी है। चुनाव की तैयारी में लगे सम्भावित उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में जुड़ गए हैं, वहीं अभी काफी लोग तो ऐसे हैं जो चुनाव लड़ने का पूरी तरह से मन बना चुके हैं किंतु उन्हें अधिसूचना एवं आरक्षण सूची का इंतजार है।

ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर सभी वार्डों से सभासद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में भवानीगढ़ स्थित कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक आयोजित कर चुनाव की रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के साथ ही हर वार्ड से कांग्रेस सभासद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। जो लोग इच्छुक हैं वह पार्टी के ब्लॉक कार्यालय से फॉर्मेट लेकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिवगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से डोर टू डोर जनसम्पर्क शुरू कर दें। उन्होंने कहाकि नगर पंचायत के चुनाव में इस बार वोट के सौदागरों की दाल नहीं गलेगी, जनता चाहती है कि ऐसा नगर पंचायत अध्यक्ष बने जिससे नगर पंचायत का गरीब,अमीर हर नागरिक बेहिचक,बेरोक-टोक अपनी बात कह सकें।

जनता जानती है कि इस बार किसी लालच अथवा वोट के सौदागरों के झांसे में आ गए तो नगर पंचायत का विकास सिर्फ चंद लोगों तक ही सीमित रह जाएगा। इसलिए जनता ने विचार कर लिया है कि इस बार किसे वोट करना है और किसे नहीं। गौरव मिश्रा ने बताया कि अभी तक नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक और सभासद के लिए 2 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अन्य कई लोगों ने सम्पर्क किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *