शिवगढ़ कस्बे से 19 कांवडियों का जत्था बाबा बैजनाथ के लिए हुआ रवाना

शिवगढ़,रायबरेली। भोलेनाथ के जयकारों के साथ क्षेत्र के शिवगढ कस्बे से 19 कांवरियों का जत्था झारखंड के देवधर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। जत्था रवाना होने से पहले कांवरियों ने कस्बे के सभी शिव मंदिरों में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। जिसके बाद डीजे पर बजते भक्ति गीतों की धुन पर झूमते- गाते एवं बोल बम बोल के जयकारे लगाते हुए शिवगढ़ कस्बे से रवाना हुए कावड़ियां बछरावां रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से ट्रेन द्वारा बिहार स्थित सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।

कांवड़ियों ने बताया कि सुल्तानगंज में जलभरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए झारखंड के देवधर स्थित बाबा बैजनाथ के मन्दिर में सभी कांवडिया जलाभिषेक करेंगे। जहां जलाभिषेक करने के पश्चात कावड़ियां बाबा बैजनाथ से 60 किलोमीटर दूर स्थित बाबा बासुकीनाथ के मन्दिर पहुंचकर वहाँ जलाभिषेक करेंगे। तत्पश्चात वहां से वापस घर के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर उपस्थित हुए सुत्तन सिंह ,योगेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह,कृपा, राकेश सिंह ,मनोज,कैफू आदि कमरिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *