बाराबंकी : दबंग भूमफिया ने पत्रकारों को सीओ ऑफिस के सामने दी देख लेने व जान से मार देने की धमकी

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

  • योगी जी अब पत्रकारों को गरीबों मजलूमों की आवाज उठाने पर जान से धोना पड़ सकता है हाथ।

बाराबंकी : रामसनेहीघाट सीओ ऑफिस के सामने पत्रकारों को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री महोदय यह बार बार कह रहे हैं कि पत्रकारों को धमकाने पर 50 हजार का जुर्माना व 5 साल की सजा वो भी बिना जमानत भेजा जायेगा।परंतु दबंगो व भूमाफियाओ के आगे योगी जी के सारे आदेश बौने साबित हो रहे है। क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के कार्यालय पर एक भूमाफिया ने पत्रकारों को यह कहकर धमकाना शुरू कर दिया कि तुम लोगो को मुझसे पूंछ कर खबर चलाना चाहिए था।

उस भूमाफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि जब 5 से 7 पत्रकार साथियों को एक साथ मारने की धमकी तक दे डाली तो क्षेत्र के गरीबों के साथ कैसा सुलूक करता होगा इस विषय में कुछ कहपाना या कल्पना करना असंभव होगा। सभी पत्रकार अपने निजी कार्य से सीओ कार्यालय मिलने गए थे।परंतु सीओ साहब वहां पर मौजूद नहीं थे।जब सभी पत्रकार सीओ कार्यालय से बाहर निकलने लगे तो ये अजनबी व्यक्ति अभद्रता करने लगा व देख लेने की धमकी देते हुए बार बार रास्ता लोकने लगा।इस पर सभी पत्रकारों ने वहा पर मौजूद लोगों से जानकारी लिया तो पता चला ये वीर गांव निवासी मनोज मिश्रा है।

बिना किसी विलंब के वीर गांव निवासी मनोज मिश्रा के विरुद्ध सभी 7पत्रकार साथियों ने सीओ दफ्तर में कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित सिकायती पार्थना पत्र दिया है।पूरा मामला तहसील राम सनेही घाट क्षेत्र से जुड़ा है।जहां 15 दिनों से ये सभी पत्रकार एक जमीन के मामले को लेकर पीड़ित की खबर प्रकाशित कर रहे थे।बस इन सभी पत्रकारों का यही इतना गुनाह है।खबर को लेकर बौखलाए मनबढ तानाशाह,भूमाफिया ने पत्रकारों को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।फिलहाल सीओ साहब अभी छुट्टी पर है सोमवार को मिलने की बात कही है।मामले का धमकाते हुए पत्रकारों के पास वीडियो भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *