आप, कांग्रेस व वामदलों के नेता दंगाइयों को बचा रहे हैंः भाजपा

नई दिल्ली: भाजपा ने आरोप लगाया है कि विरोधी पार्टियां हिंसा करने वालों को बचाने में लगी है। दंगाइयों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और वाम दलों के नेता परेशान हो गए। इससे स्पष्ट है कि विरोधी दलों के नेता इन्हें संरक्षण दे रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि देश और दिल्ली के लोग दंगाइयों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वालों को देख रहे हैं। आप, कांग्रेस और वामदल के नेताओं को बताना चाहिए कि उन्हें दंगाइयों से इतनी हमदर्दी क्यों है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आप ने ओखला से जहांगीरपुरी तक बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों से सरकारी जमीन पर कब्जा कराया है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अदालत को इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत है।

अमर कालोनी में देश के बंटवारे के समय से रहने वाले लोगों की दुकानें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मोनिटरिंग कमेटी ने सील कर दिया था। इसके सदस्य सदस्य ओखला और जहांगीरपुरी जाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *