रायपुर-नेरुवा में 15 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

  • उ.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत दिया जा रहा प्रशिक्षण।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर-नेरुवा स्थित बारात घर में मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड डालीगंज लखनऊ द्वारा संचालित कौशल सुधार योजनान्तर्गत 15 दिवसीय सिलाई-कटाई ट्रेड के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ महराजगंज उप जिलाधिकारी शालिक राम वर्मा, शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया।

प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी महिलाओं और युवतियों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी शालिक राम वर्मा ने कहाकि रायबरेली जिले की रायपुर नेरुआ इकलौती ऐसी ग्राम पंचायत है जहां महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए उनके गांव में ही उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 25 महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलंबी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं ग्रामोद्योग जिलाधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं और युवतियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं और युवतियों को सिलाई-कटाई की ट्रेड में प्रशिक्षित करके स्वावलंबी बनाया जाए। उद्योग स्थापित कराया जाए, जिससे महिलाओं की बेरोजगारी दूर हो, जब बेरोजगारी दूर होगी तो महिलाओं के परिवार आर्थिक रुप से मजबूत होंगे।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं किन्तु उद्योग स्थापित करना चाहती हैं उनके लिए बैंकों द्वारा दो महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें पहली योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना है, दूसरी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना है। जिसके अंतर्गत इनको अधिकतम 50 लाख रुपये तक ऋण मुहैया कराया जाएगा।

जिसमें महिला होने के नाते इनको 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इस मौके पर उपस्थित शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद को अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने माला पहनाकर सम्मानित किया। राकेश चंद्र आनंद ने महिलाओं को सुरक्षा का आभात कराते हुए कहाकि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। दिन हो या रात किसी भी समय असुरक्षा महसूस करे तो तुरन्त डायल 112 अथवा थाने का सीयूजी नम्बर मिलाकर अपनी समस्या बताएं, समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह,बीईओ राममिलन यादव, एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, फील्ड ऑफिसर आनंद कुमार, योगेश अग्निहोत्री,ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा, सतीश कुमार,सुमित कुमार, ग्राम प्रधान रतीपाल रावत,पूर्व प्रधान रामरानी रावत, मास्टर ट्रेनर अनीता रावत, महिला आरक्षी नीतू माथुर आदि लोगों ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहाकि मन लगाकर प्रशिक्षण लें ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *