मिशन शक्ति : महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक

● साइबर क्राइम एवं धोखाधड़ी से बचाव के लिए जानकारी एवं जागरूकता बहुत जरूरी : संध्या पाण्डेय

● रामपुर खास में महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम को लेकर आयोजित की गई चौपाल

रायबरेली। मिशन शक्ति अभियान के तहत शिवगढ़ पुलिस एवं एंटी रोमियो टीम गांव-गांव चौपाल लगाकर बालिकाओं, युवतियों,किशोरियों और महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। बुधवार को थाना क्षेत्र के रामपुर खास गांव में शिवगढ़ पुलिस एवं एंटी रोमियो टीम ने चौपाल लगाकर बालिकाओं, किशोरियों, युवतियों और महिलाओं को जागरुक करते हुए महिला अपराध उन्मूलन को लेकर चलाई जा रही महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस ने महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत हमारी सुरक्षा बुकलेट भी बांटी।
उप निरीक्षक नन्दलाल यादव की अगुवाई में आयोजित चौपाल में महिला कांस्टेबल संध्या पांडेय ने बालिकाओं, किशोरियों, युवतियों और महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अब किसी से डरने घबराने की जरूरत नहीं है। कोई दुर्व्यवहार करता है, शारीरिक,मानसिक शोषण करता है अथवा किसी प्रकार से उत्पीड़न करता है, प्रताड़ित करता है, मारता पीटता है, घरेलू हिंसा करता है, फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेज आदि किसी माध्यम से परेशान करता है तो वूमेन पावर 1090 पर फोन करके अपनी समस्या बताएं, आपकी बात महिला अधिकारी द्वारा सुनी जायेगी। शिकायतकर्ता का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा, महिला पुलिस अधिकारी तब तक आपसे फीडबैक लेती रहेंगी जब तक आपकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता नम्बर डायल 112, एंबुलेंस 108, 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 की विस्तृत रूप से जानकारी दी। संध्या पांडेय ने युवतियों और महिलाओं को साइबर क्राइम के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से घट रही है। जानकारी एवं जागरूकता के द्वारा ही साइबर क्राइम, धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी प्रकार के लालच में ना आएं। यदि आपके पास लाटरी अथवा इनाम से संबंधित किसी प्रकार का मैसेज आए, व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग अथवा व्हाट्सएप मैसेज आए, फोन आए कि आपकी लॉटरी निकली है, आपका इनाम निकला है तो सावधान सतर्क रहें लालच में बिल्कुल न आए। लॉटरी अथवा इनाम से संबंधित कोई भी फोन नम्बर अपने फोन में बिल्कुल सेव न करें ऐसा करने से फोन हैक हो जायेगा और आपकी सारी जानकारी धोखाधड़ी करने वालों तक पहुंच जाएगी। ऐसी स्थिति में आपका बैंक अकाउंट खाली होने के साथ ही आप कई तरह की मुसीबतों में भी पड़ सकते हैं। वहीं महिला कॉन्स्टेबल मीनू देवी ने गुड टच, बैड टच के विषय में बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि निर्भीक होकर स्कूल जाएं,न डरना है न कुछ सहना है। कोई रास्ता रोकता है, या किसी प्रकार का कमेंट करता है, छेड़छाड़ करता है तो अपने परिजनों को अथवा पुलिस को जरूर बताएं। उन्होंने बालिकाओं और युवतियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता का नाम बिल्कुल गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *