World Photography Day 2022: तस्वीरों में जान डाल देंगे 1 लाख रुपये से कम के ये DSLR कैमरे

World Photography Day 2022: आजकल मार्केट में ऐसे ढेरों स्मार्टफोन्स हैं, जो बढ़िया क्वालिटी का कैमरा एक्सपीरिएंस देते हैं. इसके बावजूद फोटोग्राफी के शौकीनों की पहली पसंद DSLR कैमरा ही होता है. अच्छे DSLR की कीमत लाखों में होने की वजह से यह सबकी पहुंच में नहीं है. विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर आइए जानें उन बजट कैमरों के बारे में, जो कम कीमत में आपको प्रोफेशनल लेवल पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम हैं.

Nikon Z 30

निकॉन के इस डीएसएलआर कैमरे में वैरी-एंगल 3 इंच का टच-सेंसिटिव एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इस कैमरा से 125 मिनट की रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें स्लो-मोशन वीडियो के लिए 120 फ्रेम प्रति सेकेंड तक फुल एचडी वीडियो भी शूट कर सकते हैं. कैमरा में 20MP APS-C सेंसर दिया गया है. इसमें आई-डिटेक्शन ऑटोफोकस और फुल-टाइम ऑटोफोकस (AF-F) जैसे फीचर्स मिलते हैं. कैमरा में 100 से 51,200 आईएसओ सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है. भारत में कंपनी का सबसे छोटा और हल्का कैमरा है. इसका वजन करीब 350 ग्राम है. यह कैमरा व्लॉगिंग के लिए भी बढ़िया माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *