स्वतंत्रता दिवस पर बैंती में देखने को मिली हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल

  • थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हिंदूओं और मुसलमानों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

  • एक स्वर,एक लय में वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान गाकर लगाए भारत माता के जयकारे

रायबरेली। रायबरेली जिले के विकास क्षेत्र शिवगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैंती में हिंदू और मुसलमानों ने एकजुट होकर ऐतिहासिक रूप से स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाकर रायबरेली जनपद ही नहीं समूचे यूपी में एक मिसाल पेश कर दी है। शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद, प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल की अगुवाई में हिंदुओं और मुसलमानों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों पर झूमते गाते एवं वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकालकर समूचे बैंती कस्बे का भ्रमण किया। बताते चलें कि 1 सप्ताह पूर्व ग्राम पंचायत बैंती में थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनन्द ने पंचायत भवन बैंती में हिंदुओं और मुसलमानों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर सभी से हिल मिलकर आपस में त्यौहार मनाने एवं हर घर तिरंगा फहराने की अपील की थी।

जिस पर सभी हिंदू और मुसलमानों ने एक स्वर में एकजुट होकर स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाने की बात कही थी। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद व प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल की अपील पर सभी हिंदुओं और मुसलमान भाइयों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ना केवल हर घर तिरंगा लगाकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया बल्कि स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर पंचायत भवन बैंती में इकट्ठे होकर एक साथ, एक स्वर,एक लय में राष्ट्रगान गाकर वंदे मातरम एवं भारत माता के जमकर जयकारे लगाए। वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारों से समूचा बैंती कस्बा गूंज उठा। ग्राम पंचायत बातें में मनाया गए स्वतंत्रता दिवस की विकास खण्ड शिवगढ़ ही नही समूचे रायबरेली जनपद में सराहना हो रही है। तिरंगा यात्रा में हाथों में तिरंगा थामें हिंदू मुस्लिम युवा डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके। इस मौके पर थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करता है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज में देश की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास झलकता है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल ने कहा कि ‘दुआ करो हमारा भारत फिर से महान बने.

हर हिन्दू विवेकानंद और हर मुसलमान कलाम बने।’ वहीं भाजपा आईटी सेल की संयोजिका टीनू चंद्रा रावत ने कहा कि “ह” से हिन्दू, “म” से मुसलमान और हम से ये सारा हिन्दुस्तान। उन्होंने कहा कि इंसान बनाने चले थे, क्या-क्या बना बैठे, कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम बना बैठे। अरे हमसे तो अच्छे वे फरिश्ते हैं जो कभी मंदिर कभी मस्जिद में जा बैठे। इस मौके पर पेश इमाम मोहम्मद असीर, अरुण कुमार मिश्रा, कमल किशोर रावत, हरिज्ञान जायसवाल, हर्षित राज राठौर,पीएस त्रिवेदी, अंजुल कुमार,शिवराज रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *