कोटवा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  • प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय कोटवा में ग्राम प्रधान ललिता यादव, प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव के नेतृत्व में हर्षोल्लास पूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर कम्पोजिट विद्यालय कोटवा में प्रधान ललिता यादव द्वारा ध्वजारोहण एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों और अभिभावकों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, पूर्व सैनिक राजकिशोर बाजपेई,रणछोर शुक्ला,डा.दयाशंकर, प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध सिंह, सहायक अध्यापिका रोली, आर्य अमित, अनीता सोनकर, शैलेश, संदीप, शिक्षामित्र श्रीकांती एवं अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव के नेतृत्व में भैसेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कोटवा,नटई,खुशिहालगंज, बाबा का पुरवा,नियत कुंवर खेड़ा, बरजोर सिंह का पुरवा सहित गांवों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल प्रधान समर्थकों एवं ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारों से समूची कोटवा ग्राम पंचायत गूंज उठी। हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा से समूची ग्राम पंचायत का माहौल देशभक्ति मय हो गया। तिरंगा यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारे लगाकर तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *