अज्ञात नंबर से आई कॉल पर सरकारी कॉलोनी देने का झांसा देकर दो ठगों ने एक किसान से की लाखों रुपयों की ठगी

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : अज्ञात नंबर से आई कॉल पर सरकारी कॉलोनी देने का झांसा देकर दो ठगों ने एक किसान से पांच बार में 24 हजार 4 सौ रूपये ठग लिया। सोमवार 37 सौ रूपये की मांग पर किसान ने आवास से संबंधित दस्तावेज मांगे तो ठग ने उसके खाता में साढ़े तीन लाख रूपये भेजने का मैसेज फॉरवर्ड किया। इसकी जांच करने पर मामला खुला और पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की है। फिर भी अभी ठग और रूपए की मांग फोन कर पीड़ित से कर रहे है लेकिन अभी भी पुलिस ने कार्यवाई नही की।

कोठी थाना क्षेत्र के भोराई गांव निवासी रामकरन वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा का कहना है कि 19 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से उसे फोन कॉल आई थी‌। जो जनपद लखनऊ से बबलू यादव नाम बताया। उसके द्वारा सरकारी कॉलोनी देने के नाम पर आधार व खाता नंबर पूछा गया। साथ में 30 हजार रुपए की मांग की। लेकिन असमर्थता जताने व अगले दिन जनसेवा केंद्र से देने को कहा इसके बाद किसान ने जन सेवा केंद्र से बबलू यादव नामक व्यक्ति के खाता में प्रथम ट्रांजैक्शन एक रूपया का किया। फिर उसके कहने मुताबिक अलग-अलग समय में अलग-अलग जनसेवा केंद्रों से 97 सौ, 55 सौ, 25 सौ व 6699 रूपये मिला कुल 24 हजार 4 सौ रूपये भेजे। आरोप है कि सोमवार आरोपी बबलू द्वारा पुनः 37 सौ रूपये की मांग की।

किसान ने सरकारी कॉलोनी से संबंधित दस्तावेजों मांगें। आरोपी द्वारा किसान की आर्यावर्त बैंक शाखा कैसरगंज की साढ़े तीन लाख रूपये भेजने का मैसेज मोबाइल पर फॉरवर्ड किया। इसकी जांच करने पर खाता निल मिला पीड़ित ने ठगों को बिना कुछ बताए इसकी शिकायत पुलिस से की है। उसका कहना है कि आरोपियों के झांसे में आकर जमीन गिरवी रखकर पैसा दिया। मंगलवार को फिर से उसी नंबर से लगातर फोन कर 37 सौ रूपये की मांग ठग कर रहे है जिसकी शिकायत पुलिस से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *