सहज जन सेवा केन्द्र एवं सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में नकब काट कर चोरी

  • 5000 नगदी सहित लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी

शिवगढ़,रायबरेली। रानीखेड़ा स्थित जन सेवा केंद्र एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में सेंध काटकर 5000 नकदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया,पीड़ित केन्द्र संचालक ने थाने में तहरीर दी है।
गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रानीखेड़ा चौराहा से करीब 200 मीटर की दूरी पर जिया खेड़ा मोड़ के समीप 12 वर्षों से जन सेवा केंद्र व सेंट्रल बैंक का बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। जिया खेड़ा मजरे बहादुर नगर के रहने वाले केन्द्र संचालन सुमिरन जो रोज की तरह रविवार की शाम करीब 8 बजे केंद्र को बंद करके घर चले गए सावन का पहला सोमवार होने के कारण सोमवार की सुबह भवरेश्वर मन्दिर जल चढ़ाने चले गए सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के एक व्यक्ति ने सुमिरन को फोन करके बताया कि तुम्हारे केंद्र के पीछे सेंध कटी है।

यहां भीड़ लगी है यह सुनते ही केंद्र के संचालक सुमिरन करीब डेढ़ घंटे बाद अपने केंद्र पर पहुंचा तो देखा कि वहां भीड़ लगी थी सुमिरन ने शटर उठाया तो देखा अन्दर रखा कंप्यूटर,प्रिंटर, इनवर्टर बैट्रा, कैमरा सहित कीमती सामान व गल्ले में रखें 5000 गायब थे। जिसकी सूचना सुमिरन ने डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जांच भी की थाने में तहरीर देने की बात कही थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *