“द माइंड” एक प्रेरणादायक संघर्ष, पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन

रायबरेली : “द माइंड” एक प्रेरणादायक संघर्ष, पुस्तक का विमोचन शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल परिसर में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। पुस्तक के लेखक अभय प्रताप सिंह ने विमोचन के उपरांत अपने संबोधन में कहा वास्तविक जीवन में घटने वाली घटनाओं और आम जनमानस के दैनिक संघर्ष का प्रतिरूपण है “द माइंड” पुस्तक। पुस्तक का विमोचन विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शायरा तारा इकबाल, राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट, रायबरेली एफएम उद्घोषक अंकुर तिवारी, भाषा सलाहकार डॉ. संत लाल, प्रकाशक वरुण मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. संत लाल ने लेखक अभय प्रताप सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुस्तक विशेष रुप से संघर्षशील युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। विशिष्ट अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, जिनसे किसी को भयभीत नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा हर व्यक्ति का अगर बुरा समय आता है तो उसका अच्छा समय भी आता है।

अन्य पढ़े : मणिपुर में पूरी तरह मोबाइल इंटरनेट सेवा पांच दिनों के लिए बंद, जानें वजह

उन्होंने यह भी कहा कि इस पत्रिका में ऐसे ही संघर्ष को दर्शाया गया है, जिससे युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मौर्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में महताब आलम, हरिगेंद्र सिंह, जगन्नाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह, आंचल मौर्य, अंकित यादव, विमल पाल, आकृति मौर्य, शिव श्रीवास, आशीष प्रजापति, राममिलन शर्मा, राजेश मिश्रा, शिव मनोहर पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पढ़े : CM अशोक गहलोत के बिगड़े बोल, कहा- फांसी के कानून से बढ़ी रेप के बाद हत्या की घटनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *