केजरीवाल की ‘शराब नीति’ का मुद्दा पहुंचा संसद, जाने किस बात पर बढ़ा विवाद

दिल्ली की सियासत में उठापठक चल रही है..जिसके चलते दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल की लड़ाई सामने आई है..दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल V.K सक्सेना ने दिल्ली की APP सरकार  की शराब नीति की CBI जांच की मांग की थी..

जिसके बाद आप सरकार ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस देकर लड़ाई को संसद में ले गई.. आप इस बात से खफा है कि ED द्वारा सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार के बाद दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री को निशाने पर लिया है..

आपको बता दें आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘दिल्ली सरकार के खिलाफ CBI और ED के दुरुपयोग’ को लेकर नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है..

दिल्ली के V.K सक्सेना ने APP सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की CBI जांच की सिफारिश की, और मुख्य सचिव को नीति में संशोधन और कार्यान्वयन में शामिल अधिकारियों की भूमिकाओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है..

वहीं दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण, संशोधन और कार्यान्वयन में ‘घोर उल्लंघन और जानबूझकर चूक’ को गंभीरता से लेते हुए.. मुख्य सचिव की रिपोर्ट में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *