ब्लाक प्रमुख बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय पशु चिकित्सालय एवं बीज भंडार केंद्र का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

  • ब्लाक प्रमुख बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय पशु चिकित्सालय एवं बीज भंडार केंद्र का औचक निरीक्षण किया,

बाराबंकी : जनपद के रामनगर में ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ब्लाक परिसर में स्थित बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय पशु चिकित्सालय एवं बीज भंडार केंद्र का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय में सब कुछ ठीक-ठाक मिला वहीं सीडीपीओ बाबू और सुपरवाइजर सहित सभी आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले ।केंद्रों पर वितरित किए जाने वाला पुष्टाहार दलिया और दाल के पैकेट खुले इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे।ब्लाक प्रमुख ने निरीक्षण के बाद कार्रवाई के लिए शासन को और अधिकारियों को पत्र लिखा है । संजय तिवारी शनिवार पूरे दलबल के साथ 10:30 पर ब्लाक परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे।

यहां पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरजीत कुमार सचान फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार तथा चतुर्थ श्रेणी के दोनों कर्मचारी कुसमा देवी एवं नंदरानी मौजूद मिली। चिकित्सालय में साफ सफाई भी संतोषजनक थी‌ ब्लाक प्रमुख तिवारी ने दवाइयों की उपलब्धता एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। लम्पी वायरस का टीका सभी गांवों में न लगने की जानकारी पर जिले से संपर्क कर वैक्सीन मंगवाने को कहा।
श्री तिवारी 15 मिनट तक यहां निरीक्षण करने के उपरांत 10:45 बजे सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे यहां एक प्राइवेट कर्मचारी ऑफिस खोले हुए बैठा था। प्रभारी सीडीपीओ अनीता गौतम सुपरवाइजर बीना यादव बीना अवस्थी प्रेमलता वर्मा बबिता आर्या अंजली वर्मा दीपा बोरा एवं प्रधान सहायक संतोष सिंह अनुपस्थित थे।

उपस्थिति पर भी किसी के हस्ताक्षर नहीं थे । इनमें से तीन सुपरवाइजरों के तो दो दिनों से हस्ताक्षर नहीं थे। कार्यालय में दलिया और दाल के पैकेट सब खुले हुए इधर-उधर बिखरे पड़े थे एवं गंदगी फैली हुई थी। यहां 11 बजे तक कोई कर्मचारी नहीं आया था। ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के लिए शासन को एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

उन्होंने ब्लाक क्षेत्र में कुल कितना पुष्टाहार आता है। वह किस-किस केंद्र को कितना जाता है केंद्रों पर पंजीकरण सहित अन्य जानकारी भी ब्लॉक में उपलब्ध कराने को कहा है ताकि सभी ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बताया जा सके।

इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने पुराने बीज भंडार केंद्र पर जाकर सरकारी कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी और वहां मौजूद अधिकारी अनिल कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने बताया कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालयों में बैठकर सरकार की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें। जो शासन के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *